-->

स्टोन रिज़ इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में सृजन वार्षिकोत्सव बड़े ही जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

खबरे शेयर करे -

स्टोन रिज़ इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में सृजन वार्षिकोत्सव बड़े ही जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रपुर शहर के विधायक श्रीमान शिव अरोड़ा रहे। सम्माननीय अतिथि के रूप में शहर के मेयर श्रीमान विकास शर्मा, विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीमान राजेश सलूजा, विद्यालय निर्देशिका श्रीमती मधु सलूजा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय स्टीफन, श्री राम प्रकाश गुप्ता (जनरल सेक्रेट्री, स्कूल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड बोर्ड), मोनार्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, डॉ. दीक्षा सलूजा, अद्वितीय सलूजा तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक श्रीमान राजेश सलूजा, विशिष्ट अतिथि विधायक शिव अरोड़ा एवं उपस्थित सभी अतिथियों के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती दिलप्रीत कौर द्वारा किया गया।
सृजन वार्षिकोत्सव में भारतीय संस्कृति की धरोहर को संजोए नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात योग की विभिन्न मुद्राओं की प्रस्तुति, शास्त्रीय नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, रोबो डांस तथा सहज अभिनय से सजी लघु नाटिका ने दर्शकों का मन मोह लिया। शिव तांडव की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्सरी के नन्हे कलाकारों ने मंच पर आते ही उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया और खूब तालियाँ बटोरीं।
विद्यालय प्रबंधक श्रीमान राजेश सलूजा ने अपने संबोधन में बोर्ड परीक्षा परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय अपनी सुदृढ़ शैक्षिक नीतियों के माध्यम से निरंतर सफलता की ओर अग्रसर है और भविष्य में भी प्रगति करता रहेगा। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों के साथ बोर्ड परीक्षा परिणामों की जानकारी दी गई। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शहर के मेयर श्रीमान विकास शर्मा के कर-कमलों द्वारा मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि ने अपने भाषण में कहा, “कम समय में ही श्रेष्ठ सफलता प्राप्त करना विद्यालय की सराहनीय उपलब्धि है।” साथ ही उन्होंने सभी बाल कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
मुख्य अतिथि ने भी अपने संबोधन में कहा कि “आने वाले समय में विद्यालय अपने शैक्षिक एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अवश्य ही नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।”
अंत में विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्री वैभव श्रीवास्तव ने अपना कीमती समय देने के लिए सभी अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सूक्ष्म जलपान, करतल ध्वनि एवं राष्ट्रगान के साथ सृजन वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


खबरे शेयर करे -