हरेला पर्व के अवसर पर SSP अल्मोड़ा ने किया वृक्षारोपण, प्रकृति को सहेजने का दिया संदेश

खबरे शेयर करे -

अल्मोड़ा। जिले के कप्तान प्रदीप कुमार रॉय ने उत्तराखण्ड लोक पर्व हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण को जीवंत रखने का सन्देश दिया। इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्ष रोपित किये गए।
प्रकृति को हरियाली युक्त व जीवंत रखने के लिए दृढ़ संकल्पित एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय एवं उनकी धर्मपत्नी रितु राय द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुलिस बल को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को प्रोत्साहित किया गया।
SSP ALMORA के निर्देश पर अल्मोड़ा जनपद के सभी थाना, चौकियों, फायर स्टेशनों, पुलिस लाईन में पुलिस बल व पुलिस परिवार द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाते हुए सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्षो को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई ।

वृक्ष सखी पर्यावरण संरक्षण की SSP ALMORA की एक अनूठी पहल

SSP ALMORA द्वारा हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं को फलदार वृक्षो को भेंटकर उनको “वृक्ष सखी” की उपाधि देकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप इस वृक्ष को अपने आवासीय परिसर के आँगन में लगाये और सखी की तरह वृक्ष की देखभाल करें। जिस प्रकार आप अपनी सखी के हर सुख-दुख के साथी बनते है, उसी प्रकार वृक्ष के भी हर सुख-दुख में साथी बनें, यह वृक्ष भी शुद्ध हवा, रसीलें फल व तपती धूप मे छाया प्रदान कर आपको ही नही अपितु आपके आस-पड़ौस के लोगों व आने वाली पीढियों का साथी बनेगा। साथ ही कहा कि इस हरेला पर्व को हम सिर्फ एक पर्व के रुप में ना मनायें, अपितु वृक्षारोपण कर अपने चारो ओर के आवरण को हरा भरा कर इसे ईश्वर द्वारा दिये गये अमूल्य वरदान के रुप मे ग्रहण करें।
“वृक्ष सखी” बनाये जाने पर पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया कि वह एक सखी की तरह ही इन वृक्षों की देखभाल कर, अपने आस-पड़ौस के लोगों व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की श्रोत बनेंगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *