होली के पर्व पर SSP ने जनता से की यह अपील, सुनिये क्या बोले एसएसपी मंजूनाथ

खबरे शेयर करे -

होली पर्व के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय की सार्वजनिक अपील
उधमसिंहनगर पुलिस की ओर से आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी से यह आग्रह है कि रंगों के इस त्यौहार होली को शान्तिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
✅ होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए 17 थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी ,126 सब इंस्पेक्टर, 840 कांस्टेबल /महिला कॉन्स्टेबल, 34 हेड कॉन्स्टेबल, इसके अतिरिक्त विभिन्न मदों से 08 इंस्पेक्टरऔर 26 सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल, 200 कांस्टेबल तथा 75 महिला कॉन्स्टेबल, चार कंपनी पीएसी, व 15 क्यूआरटी बनाई गई है। जो हुड़दंगियों व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
✅ होली में नशे का सेवन न करें, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाऐं, ट्रिपल राईडिंग न करें, शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं।
✅ बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव उत्पन्न न करें।
✅ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें।

रंगों के साथ खेलें, नशे के साथ न खेलें।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *