



मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार आई.टी.आई. थाना पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 1.492 किलोग्राम चरस की बरामदगी
“नशा मुक्त उत्तराखंड” के संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर थाना आई.टी.आई. पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 492 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है।
कार्रवाई का विवरण:
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत थाना आईं टी आई पुलिस टीम द्वारा रुद्रपुर-हरिद्वार हाईवे पर सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (UK04AA 1527) को रोका, जिस पर सवार दो व्यक्तियों की पहचान
दिग्विजय सुयाल (उम्र 31 वर्ष, निवासी सुयाल बाड़ी, थाना भवाली, जिला नैनीताल)
निकेश चंद्र (उम्र 35 वर्ष, निवासी सिरमौली, थाना भतरौंजखान, जिला अल्मोड़ा) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से क्रमशः
दिग्विजय से 784 ग्राम
निकेश से 712 ग्राम चरस
बरामद की गई।
स्रोत का खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में निकेश चंद्र ने बताया कि यह चरस उसने संजय सिंह बिष्ट (निवासी कालाखेत, थाना भतरौंजखान) से ₹75,000 में खरीदी थी। दिग्विजय सुयाल ने भी इस बात की पुष्टि की कि वे इस चरस को हरिद्वार ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।
कानूनी कार्रवाई:
इस मामले में थाना आई.टी.आई. में मुकदमा संख्या 196/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
कुंदन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, आई.टी.आई.)
उ.नि. दीवान सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी, पैगा)
उ.नि. प्रकाश सिंह बिष्ट (थाना आई.टी.आई.)
कांस्टेबल 501 सुरेश चंद्र (पैगा)
कांस्टेबल 690 दिनेश तिवारी (पैगा)
कांस्टेबल 327 भूपेंद्र सिंह (पैगा)
—
यह कार्रवाई एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस की नशा विरोधी नीति और “नशा मुक्त उत्तराखंड” के संकल्प की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।