-->

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  बिजनौर का हिस्ट्रीशीटर सुहैल उर्फ सोनू गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बनाकर, पहचान छिपाकर रह रहा था

खबरे शेयर करे -

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  बिजनौर का हिस्ट्रीशीटर सुहैल उर्फ सोनू गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बनाकर, पहचान छिपाकर रह रहा था

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज

कुंडा पुलिस ने बिजनौर के शातिर हिस्ट्रीशीटर को दबोचा फर्जी आधार कार्ड बनाकर पहचान छिपाकर रह रहा था

08 मोबाइल, एलसीडी, साउंड बॉक्स व अन्य सामान बरामद  फरार साथी की तलाश जारी

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
कोतवाली कुंडा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश बिजनौर के अफजलगढ़ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुहैल उर्फ सोनू पुत्र शमीम अहमद (उम्र 39 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अपनी पहचान छिपाकर फर्जी आधार कार्ड पर “मोहम्मद जैद” नाम से जसपुर, कुंडा और काशीपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहा था।

 

घटना का खुलासा
वादी फईम अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी महुआखेड़ा गंज, थाना आईटीआई ने 9 अक्टूबर 2025 की रात अपनी मोबाइल शॉप बैलजुड़ी, कुंडा क्षेत्र से 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 1 एलसीडी और 1 साउंड बॉक्स चोरी होने की तहरीर 20 अक्टूबर 2025 को दर्ज कराई थी।
मामले में मुकदमा अपराध संख्या 336/2025 धारा 305(a)/331(4) BNS के तहत अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया था।

एसएसपी  के निर्देशन में गठित कुंडा पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 08 स्मार्टफोन, 01 सैमसंग एलसीडी, 01 साउंड बॉक्स व अन्य सामान बरामद किया गया है।

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि चोरी किए गए शेष 04 मोबाइल फोन व 01 लैपटॉप को नौशाद आलम पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मोहल्ला गुजरातियान, जसपुर को बेचा गया था, जो वर्तमान में फरार है। उसकी गिरफ्तारी हेतु टीम सक्रिय प्रयास कर रही है।

 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सुहैल उर्फ सोनू थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर का लापता हिस्ट्रीशीटर संख्या-84ए है। उसके विरुद्ध विभिन्न गम्भीर धाराओं में 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

1️⃣ FIR No. 004/2020 – धारा 21/8 NDPS ACT, थाना अफजलगढ़
2️⃣ FIR No. 260/2022 – धारा 20/8 NDPS ACT, थाना अफजलगढ़
3️⃣ FIR No. 282/2022 – धारा 2(b)(1)/3 गिरोहबंद समाज विरोधी निवारण अधिनियम, थाना अफजलगढ़
4️⃣ FIR No. 638/2020 – धारा 25/5 आयुध अधिनियम, कोतवाली शहर बिजनौर
5️⃣ FIR No. 121/2024 – धारा 305(a)/317(2)/334(2) BNS, थाना रेहड़
6️⃣ FIR No. 132/2024 – धारा 305(a)/317(2)/331(4) BNS, थाना रेहड़

 

गिरफ्तारी टीम
प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार, कोतवाली कुंडा
2️⃣ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी
3️⃣ उप निरीक्षक अरविंद बहुगुणा, चौकी प्रभारी सूर्या
4️⃣ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, चौकी प्रभारी मंडी
5️⃣ उप निरीक्षक नवीन जोशी, थाना कुंडा
6️⃣ अपर उप निरीक्षक दीपक चौहान, थाना कुंडा
7️⃣ कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती
8️⃣ कांस्टेबल राजकुमार
9️⃣ कांस्टेबल जितेंद्र चौहान
🔟 कांस्टेबल कैलाश, SOG काशीपुर

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य हेतु सराहा एवं अन्य फरार अपराधियों के विरुद्ध भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।


खबरे शेयर करे -