




एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख 05 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिलें और स्मैक बरामद

कोतवाली सितारगंज पुलिस की कार्रवाई  01 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
गोठा निवासी जोगेंद्र कुमार की मोटरसाइकिल UK06-U-1281 चोरी होने पर सितारगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया।
सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर 29 अक्तूबर की रात पुलिस ने आरोपी गौतम सिंह कुँवर (उम्र 23 वर्ष, निवासी कल्याणपुर सिसौना, सितारगंज) को खटीमा हाईवे के पास से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नानकमत्ता क्षेत्र से एक और बाइक चोरी करने की बात कबूल की।
दूसरी मोटरसाइकिल UK06AL – 4107 उसकी निशानदेही पर झाड़ियों से बरामद की गई। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
कोतवाली काशीपुर पुलिस की सफलता  01 इनामी / मफ़रूर अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत
काशीपुर पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त कुलवंत सिंह उर्फ पोला पुत्र हरभजन सिंह, निवासी ग्राम शिवपुरी ठोटुपुरा थाना केलाखेड़ा (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
यह अभियुक्त एफआईआर नं. 483/2024 धारा 115(2)/324(4)/351(2)/352/3(5)/309(4) बीएनएस से संबंधित प्रकरण में वांछित था।इस मामले में तीन अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना नानकमत्ता पुलिस की कार्रवाई 01 नेपाली युवक गिरफ्तार, स्मैक बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने नेपाल निवासी राजेन्द्र औड उर्फ राजू (उम्र 30 वर्ष) को नानकमत्ता डैम किनारे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से पारदर्शी पन्नी में रखी 2.06 ग्राम स्मैक (शुद्ध वजन 1.94 ग्राम) बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO-197/2025 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
थाना नानकमत्ता पुलिस की एक और सफलता 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने  सुनखुरी बैरियर के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1️⃣ अनुज सिंह राना पुत्र स्व. प्रेम सिंह राना, निवासी चांदपुर थाना खटीमा, उम्र 23 वर्ष
2️⃣ बृजेश सिंह राना पुत्र बादाम सिंह, निवासी दिया थाना खटीमा, उम्र 26 वर्ष , दोनों अभियुक्त FIR NO-195/2025 धारा 303(2) BNS से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल UK06BL-2160 के साथ पकड़े गए। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस टीमों को सतर्क रहकर कार्य करने और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।


 
			 
			 
			