एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख — जमीन खरीद फरोक्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के लीडर सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख — जमीन खरीद फरोक्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के लीडर सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना आईटीआई पुलिस ने जमीन खरीद-फरोक्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के लीडर सहित तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत, अपराधियों पर सख्त कार्यवाही जारी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर  मणिकांत मिश्रा  ने जमीन की खऱीद फरोक्त के दौरान आम लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देशों के क्रम में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तगण 1- सुमैर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेडापाण्डे थाना आई0टी0आई जिला उधम सिंह नगर का एक अपराधिक संगठित गिरोह है जिसका गैंगलीडर वह स्वंय है।
अभियुक्त 2- गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिह नगर
अभियुक्त 3- गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर इस गैंग के सक्रिय सदस्य है।
इस गैंग द्वारा अपने अनुचित लाभ के लिए एक साथ मिलकर थाना क्षेत्र एवं काशीपुर शहर व आस पास के थाना क्षेत्र के इलाके में सीधे सादे लोगो से धोखाधडी कर अवैध रुप से अपने व अपने परिवार के लिये धनोपार्जन प्राप्त करने के लिये जमीनो की फर्जी सोदेबाजी कर जमीन की कीमत प्राप्त कर उनके पैसे हडप कर अनुचित तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है तथा समाज विरोधी क्रियाकलापो मे लिप्त रहते है, इसके अतिरिक्त पुलिस की नजर से छुपकर अपराध करते रहते है । इस गैंग के विरुद्ध थाना हाजा पर मुताबिक गैंग चार्ट अभियोग पंजीकृत है । इस गैंग का जनता में काफी भय व्याप्त है यह गैंग संगठित होकर भादवि के अध्याय 17,18,22 भादवि मे वर्णित अपराधो को करने व उ0प्र0 गिरोह बन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 (1) में वर्णित अपराध कर आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करता है। उक्त गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु  जिला मजिस्ट्रेट जनपद उधम सिहं नगर  को उक्त गैंग के विरुद्ध रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी  जिला मजिस्ट्रेट जनपद उधम सिहं नगर  के आदेश पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना आईटीआई में मुकदमा एफआईआर नं0 258/2025 धारा 2/3(1)गैंगस्टर एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को आज गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- सुमैर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेडापाण्डे थाना आई0टी0आई जिला उधम सिंह नगर (गैंग लीडर)

2- गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिह नगर (गैंग सदस्य)

3- गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर
(गैंग सदस्य)

 

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुमेर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेडापाण्डे थाना आई0टी0आई जिला उधम सिंह नगर
1- मु0अ0सं0 45/2021 धारा 406/409/420/467/468/471/120बी आईपीसी थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद उ0प्र0
2- मु0अ0स0 64/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि थाना आईटीआई
3- मु0अ0स0 280/2021 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना आईटीआई
4- मु0अ0सं0 87/2023 धारा 406/420/467/468/471आईपीसी थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उ0प्र0
5- मु0अ0स0 521/2023 धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
6- मु0अ0स0 312/2024 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
7-मु0अ0सं0 258/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना आईटीआई

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिह नगर
1- मु0अ0स0 600/2022 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
2- मु0अ0स0 521/2023 धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
3- मु0अ0स0 312/2024 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
4- मु0अ0सं0 219/2025 धारा 120बी/406/409/417/423/465/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
5- मु0अ0सं0 258/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना आईटीआई

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर
1. मु0अ0स0 64/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि थाना आईटीआई
2. मु0अ0स0 312/2024 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
3. मु0अ0स0 600/2022 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
4. मु0अ0स0 521/2023 धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
5.मु0अ0सं0 258/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना आईटीआई

पुलिस टीम
1-श्री कुन्दन सिहं रौतेला थानाध्यक्ष थाना आईटीआई
2- उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट
3-उ0नि0 मीनाक्षी मनराल
4-अ0उ0नि0 सोमवीर सिहं
5-कानि0 298 दीपक प्रसाद
6-कानि0 392 योगेश चौधरी
7-कानि0 319 राजेश भट्ट
8-कानि0 783 गणेश मेहरा
9- कानि0 478 किशोर गिरी
10- म0का0 673 मीना


खबरे शेयर करे -