



रुद्रपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने चार महिला उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। जिसमें एसआई नेहा राणा को पुलिस लाइन रुद्रपुर से कोतवाली रुद्रपुर, एसआई नीलम मेहरा को पुलिस लाइन रुद्रपुर से कोतवाली किच्छा, एसआई सुप्रिया नेगी को कोतवाली खटीमा से कोतवाली काशीपुर, एसआई रुबी मौर्या को कोतवाली काशीपुर से कोतवाली खटीमा स्थानातंरित किया है।