





काशीपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल उद्घाटन किया
काशीपुर। प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी नगर निगम के वार्ड बारह में मधुबन नगर में खुले अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का प्रदेश के यशस्वी एवं युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। केंद्र सरकार की योजना के तहत खुले इन आयुष्मान मंदिरों का उद्देश्य हर नागरिक को घर के नजदीक और मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देना है। काशीपुर में चार और स्थानों पर शीघ्र ही आयुष्मान मंदिर खोले जाएंगे।
आज के इस कार्यक्रम में शामिल महापौर दीपक बाली ने कहा कि आज का दिन काशीपुर नगर निगम और यहां के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि काशीपुर की जनता की परेशानियों को देखते हुए खोले गए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया है।
महापौर दीपक बाली ने कहा कि इस आरोग्य मंदिर का उद्देश्य है कि काशीपुर की जनता को अपने ही मोहल्ले और बस्तियों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हों। अब सामान्य बीमारियों या छोटी जाँचों के लिए बड़े अस्पतालों की भाग-दौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी। इससे बड़े अस्पतालों पर भीड़ कम होगी और गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। यह केंद्र सिर्फ़ बीमारी का इलाज ही नहीं करता, बल्कि बचाव, जागरूकता, इलाज, पुनर्वास और जीवन के अंतिम समय की देखभाल- सब कुछ देता है।
• यहाँ परामर्श, जाँच, दवाइयाँ और ज़रूरी सेवाएँ मुफ़्त में ही मिलती हैं।इस योजना के दो हिस्से हैं प्रथम आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM): हर नागरिक को नज़दीक और मुफ़्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ देना। दूसरा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY): केवल आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा ताकि वे बड़े अस्पतालों में इलाज करा सकें।
हर केंद्र लगभग 15 से 20 हज़ार लोगों को कवर करेगा- खासकर झुग्गी-बस्तियों और कम आय वाले परिवारों को।यहाँ पर डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी और दवाइयों की उपलब्धता होगी। टेली-कंसल्टेशन की सुविधा से बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों से भी ऑनलाइन सलाह मिल सकेगी। परामर्श, योग, पोषण और स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता कार्यक्रम भी नियमित चलेंगे।
महापौर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लोगों की जेब पर खर्चा न पडे और हर परिवार को समय पर और सुलभ इलाज मिले।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि यह केंद्र तभी सफल होगा जब सभी नागरिक इसका लाभ उठाएँगे और अपने परिवार तथा समाज को स्वस्थ रखने में सक्रिय सहयोग करेंगे।
आज यह पहला कदम है। जल्द ही काशीपुर में कुल 5 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनेंगे। इनसे हम सब मिलकर एक ऐसा शहर बनाएँगे जो केवल साफ-सुथरा ही नहीं, बल्कि स्वस्थ और जागरूक भी होगा। महापौर और विधायक ने एक साथ कहा किआइए, हम सब मिलकर संकल्प लें- “स्वस्थ काशीपुर, खुशहाल काशीपुर”.। आज के इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता विनोद लाल नगर निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी सांसद प्रतिनिधि एवं पार्षद विजय बोबी पार्षद अब्दुल कादिर पुष्कर सिंह बिष्ट प्रिंस बाली अशोक सैनी प्रकाश नेगी चौधरी समरपाल सिंह मुकेश चावला मोहम्मद सलीम विटाल नाम की जो संस्था इस आयुष्मान मंदिर को चलाएगी उसके निर्देशक डॉ अशोक चौहान यहां तैनात डॉक्टर नावेद स्टाफ नर्स अजविंदर कौर, भाव्या पांडे प्रियंका अग्रवाल राजीव अरोड़ा बच्चू पार्षद सलीम रेनू नौटियाल फरीदा ज्योति कंचन मधु कांवल सिंह रंधावा सहित वार्ड के अनेक स्त्री पुरुष मौजूद थे।