Homeउत्तराखंडराज्य सरकार उद्योगों को आकर्षित करने वाला भू कानून बनाये 

राज्य सरकार उद्योगों को आकर्षित करने वाला भू कानून बनाये 

Spread the love

राज्य सरकार उद्योगों को आकर्षित करने वाला भू कानून बनाये

भू कानून को लेकर उत्तराखंड मूल के युवा हुए मुखर ,कहा युवाओ के हित मे हो भू कानून

 

 

उधमसिंहनगर के युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

 

रुद्रपुर उत्तराखंड में भू कानून को लेकर जहा कुछ संगठन 1950 की कट ऑफ डेट लागू करने की मांग कर रहे है वही राज्य के युवाओं ने मुख्यमंत्री से उद्योगों और पर्यटन को आकर्षित करने वाले भू कानून को राज्य में लागू करने की मांग की है उन्होंने कहा है की जब राज्य में उद्योग ही नही होंगे तो उन्हें अपने घर से दूर दूसरे राज्य में जाना पड़ेगा इस संबध में युवाओ ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

 

उधमसिंहनगर जनपद के सिडकुल स्थित विभिन्न उद्योगों में कार्यरत उत्तराखंड मूल के युवाओ ने भूकानून को लेकर मोर्चा खोल दिया है उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य में उद्योगों और पर्यटन व्यवसाय को आकर्षित करने वाले भू कानून को लागू करने की मांग की है

ज्ञापन में युवाओ ने कहा है की राज्य में लगे उद्योगों की वजह से वो अपने राज्य में रोजगार ले रहे है और अपने परिजनों का भरण पोषण करने के साथ ही उनको समय दे पा रहे है यदि राज्य में उद्योग नही होते तो उन्हें दूसरे राज्यों में रोजगार के लिये जाना पड़ता

युवाओ ने मुख्यमंत्री से राज्य में युवाओ के हित मे उद्योगों को आकर्षित करने वाले भू कानून को लागू करने की मांग की है उनका कहना हैं राज्य में उद्योगों के आने के बाद स्थानिय लोगो को रोजगार मिलेगा और लोग खुशहाल होंगे उनका कहना है की देश के अन्य राज्य भी अपने क्षेत्रों में उद्योगों को लाने के लिये कई प्रयास कर रहे है यदि उत्तराखंड राज्य उद्योगों को लाने में पीछे छुट गया तो यहाँ के मूल निवासियों को दूसरे राज्य में रोजगार के लिये जाना पड़ेगा जो राज्य के हित मे नही होगा

 

ज्ञापन देने वालो में हिमांशु सिंह बिष्ट, राहुल चंद्र,विजय भट्ट,मनोज भट्ट,हीरा मेहरा,निखिल बिष्ट,गिरीश जोशी ,जग्गू सिंह ,धर्मेंद्र तिवारी, हेमचंद पालीवाल, नरेंद्र मेर,मोहित सिंह ,राहुल सिंह शामिल रहे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!