कोसी नदी के किनारे जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
बाजपुर। अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह के नेतृत्व व निर्देशन में खनन, स्थानीय राजस्व परिवहन तथा पुलिस अधिकारियों ने कोसी नदी किनारे हो रहे अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापे मार कार्यवाही की है। इस बड़ी कार्रवाई में स्वार यूपी के राजस्व अधिकारी भी रहे शामिल। कोसी नदी किनारे उत्तराखंड एवं यूपी बॉर्डर पर नदी किनारे स्थित खेतों में अवैध खनन से बन गए झील सरीखे गड्ढे देखकर अधिकारियों की सख्त नजर आये हैं। ताबड़तोड़ कार्यवाही के बीच लगभग 15 डंपर, आधा दर्जन कराहा युक्त ट्रैक्टर, आधा दर्जन पंप, एक जेसीबी तथा फील्डर की बाइक बरामद की गई है। सभी पकड़े गए वाहनों को सीज कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कर दी गई है। खनन उपनिदेशक दिनेश कुमार तथा उनकी टीम ने खेतों में बड़े-बड़े गड्ढों को की नाप जोख कर उन पर भारी भरकम जुर्माना आरोपित करने की तैयारी की है। घटनाक्रम के दौरान, अवैध खनन में लिप्त खेत स्वामियों पर करोड़ों रुपयों का जुर्माना लगाए जाने की चर्चा तेज है। इस कार्रवाई में अपर जिलाधिकारी की टीम में एसडीएम बाजपुर, तहसीलदार बाजपुर, उप खनन निदेशक, एआरटीओ काशीपुर सहित तमाम राजस्व पुलिस तथा खनन विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।