बसन्त पंचमी के महोत्सव पर जागृति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं की छटा बिखेरी
काशीपुर। बसन्त पंचमी के महोत्सव पर जागृति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं की छटा बिखेरी। शास्त्रके अनुसार बसंत पंचमी विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। विशेषकर विद्यार्थियों के लिए इस दिन का बड़ा महत्व है, क्योंकि बसंत पंचमी के दिन या आसपास ही विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। विद्यार्थियों के लिए सारस्वत्य मंत्र का अनुष्ठान विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति में लाभकारी है। इसको दृष्टिगत रखते हुए जागृति पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी को महोत्सव के रूप में मनाया गया। महोत्सव में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों ने पीले रंग के पुष्पों से रंगोली बनाई। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने रचनात्मक तरीके से कलाकृति बनाईं। बसंत पंचमी के महत्व को बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये गये। साथ ही कविताओं द्वारा बसंत ऋतु का सौंदर्य उकेरा गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बबीता पंत, प्रबंधक कौशल किशोर पंत ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जया पंत, लता पंत, कविता अग्निहोत्री व अंजलि चंद्रा आदि शिक्षिकाओं समेत समस्त विद्यार्थी और अभिभावकगण उपस्थित रहे।