अल्मोड़ा। जिले के कप्तान प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान जारी है। जिसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अल्मोड़ा पुलिस ने एसयूवी 500 वाहन से 42 पेटी अवैध दिल्ली मार्का शराब बरामद की है।
बता दें अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार के निर्देशन में जिलेभर में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। जिसके तहत रानीखेत पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार चंद्र के नेतृत्व में चौखुटिया थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान गत दिवस एसयूवी 500 वाहन को रोका गया, जिसपर वाहन चालक चौखुटिया की तरफ भाग निकला।
पुलिस टीम द्वारा पीछा कर संगेला होटल के पास वाहन को रोक लिया तथा चालक व उसमें सवार एक व्यक्ति व वाहन को चैक किये जाने पर कब्जे से 504 बोतल में अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस विस्की मार्का दिल्ली (कीमत करीब 3 लाख रुपये) बरामद किया गया। उक्त दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई तथा वाहन सीज किया गया है।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने बताया कि दोनों से पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली व हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर ला रहे थे तथा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में बेचते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनोज शर्मा उम्र- 35 वर्ष पुत्र सतपाल शर्मा निवाए हापुड़ बस अड्डे के पास कस्बा भोजपुर जिला गाजियाबाद, देवेन्द्र उम्र- 38 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रोहट थाना सदर सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा के रुप में हुई है। वहीं मनोज शर्मा थाना प्रतापपुर मेरठ से तथा देवेन्द्र थाना चुरु जिला चुरु राजस्थान से शराब तस्करी में पूर्व में जेल जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बरामद शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल अनुज त्यागी, कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल नवीन गोस्वामी, कांस्टेबल चालक रजनीश वर्मा आदि शामिल रहे।