बन रही सड़कों का अचानक मौके पर पहुंच किया निरीक्षण
नायक फिल्म के अनिल कपूर बने नजर आए दीपक बाली
लोगों ने कहा ऐसा नेता पहली बार देखा
बबली बजाज के आवास पर महापौर का हुआ शानदार अभिनंदन
काशीपुर । चुनाव जीतते ही महापौर बने दीपक वाली नायक फिल्म के अनिल कपूर बने नजर आए। बस अंतर इतना था कि अनिल कपूर एक दिन के मुख्यमंत्री थे और दीपक वाली 5 साल के महापौर। शपथ लेने से पूर्व ही अपने महापौर कोअपने बीच खडा देख लोग आश्चर्य चकित रह गए और कहने लगे कि हमने पहली बार देखा है कि चुनाव जीतने के बाद इतनी जल्दी कोई नेता जनता के बीच आ रहा है वरना चुनावी वायदे करके और चुनाव जीतकर बाद में नेता या तो इक्का दुक्का ही नजर आते हैं या फिर 5 साल बाद आने वाले चुनाव के समय पर।
महापौर दीपक बाली ने नगर निगम से जानकारी ली कि विकास कार्य कहां-कहां चल रहे हैं। उन्होंने निगम के सहायक अभियंता राजकुमार और वर्क एजेंट अभिषेक कांबोज के साथ वार्ड नंबर 3 और 4 में बन रही सड़कों का पार्षद अनिल कुमार और सीमा सागर के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री को देखा। उन्होंने लोगों से कहा कि क्या आप इस निर्माण कार्य से संतुष्ट हैं और कैसी सामग्री लग रही है तो लोगों ने कहा कि हम कार्य से संतुष्ट हैं और निर्माण सामग्री भी ठीक है। उन्होंने सड़के बना रहे ठेकेदारों अवध अग्रवाल बलवंत सिंह व जयप्रकाश अरोरा से भी साफ कहा कि जो भी निर्माण कार्य हों उनमें क्वालिटी से कोई समझौता न किया जाए और किसी के नाजायज दबाव में काम ना किया जाए। काम बेहतर हो जो जनता को पसंद आए और लंबे समय तक चले। श्री बाली ने वार्ड नंबर 3 कृष्णा नगर की 2 और वार्ड नंबर 4 की एक सड़क का निरीक्षण किया। डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की की कुछ लोगों ने एक प्लाट खरीद कर सड़क को 20 फीट के बजाय 14 फिट कर दिया है जिससे काफी दिक्कतें हो रही है श्री बाली ने मौके पर ही संबंधित लेखपाल से संपर्क किया और उन्हें हिदायत दी कि वे तत्काल इस मामले का निपटारा करें और यदि निपटारा न किया तो बस्ती की जनता के साथ मिलकर वह खुद इस प्लांट की बाउंड्री को गिरा देंगे। नाजायज दबावऔर सिफारिश किसी की नहीं चलेगी चाहे कोई मेरा अपना खुद का भी कोई परिचित क्यों न हो। जिधर भी गए महापौर को अपने बीच देखकर लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें श्री बाली ने कहा कि वह हमेशा उनके बीच में रहेंगे और चुनाव में जो वायदे किए थे वह सारे वायदे पूरे किए जाएंगे। इस बीच कोई भी दिक्कत आप लोगों के सामने आए तो तुरंत मेरे से संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में जहां भी सरकारी जमीन पड़ी है उन पर लोगों की इच्छा अनुसार पार्क आदि बनाकर उन्हें सुसज्जित किया जाएगा।
बाद में श्री बाली ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी के विदाई समारोह में भाग लिया और खचाखच भरे नगर निगम हाल में कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुका है और अबसब मेरे हैं। पूरे शहर को विकास से जोड़ा जाएगा। उन्होंने रिटायर्ड सहायक नगर अधिकारी यशवीर सिंह राठी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा बल्कि काशीपुर का विकास बेहतर करने के लिए उनके अनुभव का लाभ लिया जाएगा । यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां के बाद श्री बाली ने बबली बजाज के आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया जहां नगर व क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने महापौर दीपक बाली का माल्यार्पण कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। यहां किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे। स्वागत समारोह में प्रदीप बजाज योगेश बजाज मनीष श्रीवास्तव अनिल डाबर बलविंदर सिंह संटू हरजीत सिंह डॉक्टर रवि सहोता मनीष चावला वेद प्रकाश तिवारी मुकेश चावला समरपाल सिंह लवीश अरोरा संजय भाटिया अमन वाली अमित नारंग राहुल पेगिया पंकज टंडन पवन कपूर मानवेंद्र शर्मा प्रभात साहनी चेतन अरोरा पुष्प अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल जसपाल सिंह टिल्लू प्रभाकर पाठक समीर चतुर्वेदी जसवीर सिंह सैनी बिट्टू राणा पवित्र शर्मा अमित सक्सेना पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह व जसपाल सिंह जस्सी सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे। श्री बाली ने सभी का आभार व्यक्त किया।