एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2022 का आयोजन खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में दिनाँक 22 नवंबर से 26 नवंबर 2022 को हुआ।जिसमें जनपद ऊधमसिंह नगर के जिला विज्ञान समन्वयक श्री प्रेम चंद्र तथा ब्लॉक समन्वयक श्रीमती विनीता जगदीश चौधरी के नेतृत्व में जनपद से विभिन्न विषयों पर 42 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। राज्य विज्ञान मेला प्रतियोगिता में टीम प्रोजक्ट में आ0रा0बा0इ0का0पंतनगर की सुनीता और सुमिता ने संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया।व्यक्तिगत छात्र प्रोजक्ट में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की छात्रा हर्षिता देवराड़ी ने दूसरा, सीनियर वर्ग में स्वास्थ्य और स्वच्छता मे श्री सनातन धर्म क0 इ0का0 रुद्रपुर की कु0शिवानी ने द्वितीय स्थान,पर्यावरण संबंधी चिंताएं में इसी विद्यालय की छात्रा कु0 बंटी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि पर्यावरण संबंधी चिंताएं में अर्शदीप कौर रा0गा0 नवोदय की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बाल वैज्ञानिकों को मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, एससीईआरटी के अपर निदेशक डॉ. आरडी शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री रमेश आर्य,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शाइस्ता जमाल, श्रीमती ज्योति राज द्वारा मार्गदर्शक शिक्षकों और प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी व इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।अब प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं नेशनल लेवल पर प्रतिभाग करेंगी।कार्यक्रम में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में श्री निर्मल कुमार न्योलिया,श्री तारा दत्त जोशी,श्रीमती वंदना भारती, श्रीमती ज्योति यादव,श्रीमती कल्पना आर्या,श्री धीरज बाराकोटी आदि उपस्थित रहे।