स्वराज संपूर्ण भारतवर्ष में आदिवासी ,वनवासी समाज के बीच में ग्रामवासी के दर्द को स्वर देने का कार्य कर रहा है : चुघ

खबरे शेयर करे -

स्वराज संपूर्ण भारतवर्ष में आदिवासी ,वनवासी समाज के बीच में ग्रामवासी के दर्द को स्वर देने का कार्य कर रहा है : चुघ

ग्राम स्वराज योजना के प्रदेश संयोजक विनय बतरा के नेतृत्व में संदेशखाली पश्चिम बंगाल में हुए महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध में आज रामपुर रोड स्थित एक होटल में¹3 पत्रकार वार्ता की गई । अभ्युदय क्लब के प्रदेश खेल प्रभारी भारत भूषण चुघ ने कहा कि ग्राम स्वराज संपूर्ण भारतवर्ष में आदिवासी ,वनवासी समाज के बीच में ग्रामवासी के दर्द को स्वर देने का कार्य कर रहा है ,किसी भी प्रकार से ग्राम वासियों का उत्पीड़न या शोषण ना हो इसके लिए समाज में जागरूकता आनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि इस हेतु ग्राम स्वराज योजना स्वयंसेवी संगठन के रूप में समर्पित है। उन्होंने कहा कि संदेश खाली में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ ग्राम स्वराज योजना ने यह संकल्प किया है कि संपूर्ण भारतवर्ष में इस घटना का विरोध किया जाएगा ताकि पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वार्ता के उपरांत ग्राम स्वराज योजना के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उदय राज को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।उन्होंने कहा यदि संदेश कई मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्राम स्वराज योजना राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगा। ग्राम स्वराज योजना के प्रदेश संयोजक विनय बत्रा ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।इस दौरान राज कोली, शिवकुमार शिबू, मनी पासवान ,अमन पांडे ,कमल कोली, सुमित राठौर ,संजय कोली, ममता कोरंगा, रेनू भाकुनी, नेहा कालाकोटी, रेनू उपाध्याय, पिंकी चौहान आदि मौजूद थे।


खबरे शेयर करे -