काशीपुर। मोबाइल पर बात कर रही महिला को धक्का देकर मोबाइल झपट लिया गया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। निकट एसडीएम कोर्ट निवासी मीनू शर्मा पत्नी अजेय शर्मा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी की शाम वह मोबाइल पर अपनी बहन से बात करते हुए शिवनगर कालोनी स्थित कुमाऊं डेरी के सामने वाली गली से जा रही थी कि कोई अन्जान युवक धक्का मारकर कीमती मोबाइल छीन कर भाग गया। धक्का लगने से घुटने में भी चोट आई। पुलिस ने संबंधित धारा के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।