समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखंड द्वारा आयोजित स्पैल जीनीयस प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी सभागार में हुआ
काशीपुर। समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय ‘मैथ विजार्ड’ व ‘स्पैल जीनियस’ प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने व्यवहारिक जीवन में गणित व अंग्रेजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों प्रतिभागी बच्चों को आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता में ब्लाक के प्रत्येक संकुल से स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया। मैथ विजार्ड में राउप्रावि के छात्र विनय चौहान ने प्रथम, राप्रावि सुदामा लाल के छात्र नैतिक कश्यप व राप्रावि जैतपुर घोषी के छात्र हरीश ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में राप्रावि सुदामा लाल के छात्र दक्षपाल मे प्रथम, राप्रावि चैती फार्म के छात्र रूद्र ने द्वितीय तथा राप्राकि रेलवे की छात्रा लक्षिता शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को मेडल व बैग देकर पुरस्कृत किया गया। यहां समन्वयक अनिल चौहान, अतुल चौहान, पुष्पेन्द्र कुमार, ज्ञानेन्द्र चौहान, बलजीत सिंह, रंजू शर्मा, नवीतों गुप्ता, अर्चना पाण्डे, साधना चौहान, रंजना रानी, राजेश कुमार, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।