



बाजपुर। जी20 सम्मेलन को लेकर केलाखेड़ा,दोराहा,बाजपुर,बरहैनी आदि क्षेत्रों के व्यापारियों द्वारा सड़कों पर जो अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था उसको हटाने के लिए एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट इओ इमो मनोज दास सहित राजेश विभाग की टीम को साथ लेकर शहर से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए और ठेले वालों के नगद के चालान काटे गए और उनको वार्निंग दी गई दुबारा सड़कों पर दिखाई दिए तो आज नगद का 2000 का चालान काटा गया 5 हजार का चालान काटा जाएगा और सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।