



*संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता महिला के पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज*
काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक सप्ताह पूर्व लापता हुई महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोगपुर निवासी अज्जू कुमार पुत्र अनूप कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी 22 वर्षीया पत्नी पूजा बीती 10 जून की प्रात: करीब 6 बजे किसी से कुछ कहे बिना घर से कहीं चली गई। विभिन्न स्थानों पर खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं लग सका । पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।