धूमधाम से स्थापित किया गया महावीर ध्वज, कल से प्रारंभ होगी प्राचीन  रामलीला   राम लीला में मनोज अरोरा-राम, गौरव-लक्ष्मण, विशाल-रावण तथा सुशील गाबा निभायेंगें हनुमान जी का किरदार

खबरे शेयर करे -

धूमधाम से स्थापित किया गया महावीर ध्वज, कल से प्रारंभ होगी प्राचीन  रामलीला

राम लीला में मनोज अरोरा-राम, गौरव-लक्ष्मण, विशाल-रावण तथा सुशील गाबा निभायेंगें हनुमान जी का किरदार

रूद्रपुर- नगर की प्राचीनतम बस अड्डे वाली रामलीला के मंच पर बड़ी धूमधाम से महावीर ध्वज स्थापित किया गया। धार्मिक जयघोषों के बीच   राम जी की भूमिका निभा रहे मनोज अरोरा एवं  बजरंग बली हनुमान जी की भूमिका निभा रहे सुशील गाबा नें ध्वज पूजा अर्चना के बाद ध्वज स्थापित किया।

रामलीला कमेटी एवं  राम नाटक क्लब के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों सहित बडी संख्या में राम भक्तों नें ध्वज स्थापना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसी के साथ कल 20 सितबंर से रूद्रपुर की सबसे प्राचीन एवं भव्य रामलीला की शुरूआत हो जायेगी।

ध्वज पूजन के बाद   रामलीला कमेटी के संरक्षक तथा किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ व समस्त पदाधिकारियों ने आरती वंदन किया।

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि  रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कल 20 सितंबर को रात्रि 9 बजे मुख्य अतिथि मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम, कल्याणी व्यू जी के महंत स्वामी  नारायण चैतन्य ब्रहम्चारी महाराज जी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। इसके बाद नारद मोह की लीला का मंचन किया जायेगा।

राम नाटक क्लब के डायरेक्टर गौरव राज बेहड़ ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला मंचन में मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु  राम जी का किरदार मनोज अरोरा, सीताजी की भूमिका में गौरव जग्गा निभायेंगें। लक्ष्मण का किरदार में गौरव राज बेहड़, रावण के किरदार में विशाल भुड्डी तथा बजरंग बली हनुमान जी का किरदार सुशील गाबा निभायेंगें।

इसी प्रकार गणेश जी की भूमिका में आशीष ग्रोवर आशु, विश्वामित्र और बूढ़ा मारीच की भूमिका में मोहनलाल भुड्डी, मेघनाद के रोल में रमन अरोड़ा, भरत एवम श्रवण की भूमिका में पुलकित बांबा, राजा जनक, केके और केवट की भूमिका में अनिल तनेजा, केकई की नरेश छाबड़ा, दशरथ की भूमिका में प्रेम खुराना, शत्रुघ्न की भूमिका में सौरभ राज बेहड़, स्वरूपनखा और मारीच की भूमिका में सचिन मुंजाल, अंगद जी की भूमिका में गौरव जग्गा, तारा और कौशल्या की भूमिका में सुमित आनंद, सुमंत और विभीषण की भूमिका में सचिन आनंद, सुग्रीव की भूमिका में मोहन अरोरा, बाली और राजा इंद्र की भूमिका में वैभव भुड्डी, परशुराम की भूमिका में गुरशरण बब्बर शरणी बब्बर, तारा, मंदोदरी वेदवती, कौशल्या की भूमिका में सुमित आनन्द, लखटकिया नरेश, खर, की भूमिका में मनोज मुंजाल, छोटे राम की भूमिका में आशमन अरोरा व छोटे लक्ष्मण की भूमिका में पुरु राज बेहड़ और छोटे अंगद की भूमिका में कनव गंभीर, छोटे हनुमान की भूमिका में ऐश तनेजा एवं आयुष्मान अभिनय करेंगे। जामवंत की भूमिका में रोहित खुराना, नल नील की भूमिका में अग्रिम सचदेवा और सक्षम दुआ कामदेव की भूमिका में हर्ष अरोड़ा, दूषण अभय भुड्डी.. कुंभकरण की भूमिका में अमन गुंबर, सुबाहु की गर्वित मुंजाल, ब्रह्मा जी की भूमिका में नीतीश धीर, काला देव और जोकर पार्टी की भूमिका में भूमिका में रामकृष्ण कनौजिया, कुक्कू शर्मा, गोगी नरूला और इदरीस गोला की टीम की टीम एवं राम दल के सेनापति के रूप में आयुष्मान सुशील गाबा अभिनय करेंगे।

इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक तथा विधायक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर, समन्यवयक नरेश शर्मा, विजय जग्गा, सुभाष खंडेलवाल, राकेश सुखीजा, रघुवीर अरोरा, अमित अरोरा बोबी, राजकुमार छाबड़ा, हरीश अरोरा, महावीर आजाद, देवीशंकर अग्रवाल टिल्लू, ओम प्रकाश अरोरा, चन्द्र प्रकाश, गौरव तनेजा, हरीश सुखीजा, राजकुमार कक्कड़, अमित चावला, आशीष मिड्ढा, विजय विरमानी, मनोज गाबा, जगदीश टंडन, अशोक गुंबर भाप्पा, गुर शरण बब्बर, राजेन्द्र ग्रोवर, नरेश छाबड़ा, आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -