



रुद्रपुर। बीते दिनों शहर स्थित मुख्य बाजार में हुए दबंगई प्रकरण में पुलिस सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने दबंगई करने वाले मुख्य अभियुक्त को काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए रुद्रपुर शहर क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने बताया कि बीती 19 मार्च को रात्रि करीब 9 बजे एक युवक द्वारा मुख्य बाजार में एक दंपत्ति से बदतमीजी की गई थी, जिस पर वादिनी मीना अरोरा ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। तहरीर में बताया था कि आई 20 सवार एक युवक द्वारा नशे में धुत होकर उनके व उनके पति के साथ बदतमीजी की गई व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जांच व कार्यवाही में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 354, 427, 506 धारा की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस ने अभियुक्त मनीष चौधरी पुत्र सुनील चौधरी निवासी डिबडिबा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उक्त युवक को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई हरविन्दर कुमार, एसआई संदीप शर्मा, एसआई सुरेन्द्र बिष्ट, कांस्टेबल दिनेश खड़ायत, कांस्टेबल कैलाश परिहार आदि शामिल रहे।