बरसातों से पूर्व तैयारियों से चिंतित दिखे विधायक बेहड़, प्रशासन से शीघ्र पुरानी गल्ला मंडी में ठोकरे बनायें जाने की मांग रखी 

खबरे शेयर करे -

बरसातों से पूर्व तैयारियों से चिंतित दिखे विधायक बेहड़, प्रशासन से शीघ्र पुरानी गल्ला मंडी में ठोकरे बनायें जाने की मांग रखी

जनता संवाद के तहत क्षेत्रवासियों ने रखी बेहड़ के समक्ष समस्याएं

किच्छा :- किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बरसातों से पूर्व किच्छा विधानसभा के अंतर्गत प्रशासन की तैयारियों के लेकर अपनी चिंता जाहिर की इस दौरान उन्होंहे बताया कि हर वर्ष किच्छा पुरानी गल्ला मंडी में गोला नदी में बाढ़ जैसे हालत हो जाते है तथा पिछले वर्ष भी ये ही स्थिति उत्पन्न हो गयी थी तथा उनके द्वारा मौका मुआयना भी किया गया था | पुरानी गल्ला मंडी के ऊपर हमेशा बाढ़ आने का खतरा बना रहता है |

विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए बताया इस सम्बन्ध में उनके द्वारा जिला व राज्य प्रशासन से पुरानी गल्ला मंडी में गोला नदी में ठोकरे बनाये जाने की मांग रखी गयी है तथा इस सम्बन्ध में लगभग 5 करोड़ रूपये के आंगणन बनाकर शासन के समक्ष प्रस्तुत किये जा चुके है तथा इस इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मिले थे व उनसे भी मांग की थीं | बरसातों से पूर्व इन ठोकरों का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवशयक है किन्तु सरकार इसको गंभीरता से नहीं ले रही है |

इससे पूर्व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान के आदेश पारित किए।

जनता संवाद आयोजन के तहत आज प्रात काल से विधायक बेहड़ के कार्यालय पर क्षेत्रवासियों का तांता लगा रहा । जिसमें क्षेत्रवासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।
श्री बेहड ने अपने कार्यालय में सभी क्षेत्रवासियों को ईद उल अजहा तथा गंगा दशहरा की बधाई दी तथा सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना |

इस दौरान वार्ड न०-05 से देवकीनंदन सहित अनेकों वार्ड वासियों ने वार्ड में 5 विधुत पोल लगाये जाने की मांग की,वार्ड न०-17 किच्छा पुलभट्टा के सुरजीत सिंह,प्रीतम सिंह,जोगेंद्र सिंह,मलूक सिंह,बरीत सिंह आदि निवासियों ने एक इंडियन मार्का नल लगाए जाने की मांग की ,सुभाषनगर वार्डन०-02 किच्छा से सिमरनजीत कौर,प्रेमा,हरप्रीत कौर,मुकेश, सुनीता, उर्मिला, पूनम,गुड्डी आदि ने पक्का रोड बनाये जाने की,शांतिपुरी न०-02 के निवासियों ने ढाकनी में गोल्ज्यू मंदिर में एक समुदाय भवन बनाये जाने की मांग,जवाहर नगर से प्रेम आर्या के नेतृत्व में वहां के निवासियों ने गोल कोठी के पीछे 250 मीटर सड़क निर्माण की मांग रखी इस दौरान वह से जीवन सिंह दानु,चन्द्र शेखर जोशी,ईश्वर सिंह दुबडिया,पान सिंह मेर,बहादुर सिंह बिष्ट,दीगर सिंह कोरंगा आदि लोग उपस्थित रहे |

कुछ समस्याओ का विधायक द्वारा मौके पर हि निस्तारण किया गया तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निदान हेतु आदेशित किया |

 


खबरे शेयर करे -