



व्यक्ति ने लापता व्यापारी के भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया
काशीपुर। एक व्यक्ति ने लापता व्यापारी के भाई पर उधार दी गई रकम वापस मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। ग्राम भीमनगर, खरमासा निवासी 60 वर्षीय सिंगारा सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 7 जुलाई को वह अपने साथी यतेंद्र सिंह के साथ सौरभ कुमार चड्ढा पुत्र रमेश चंद्र चड्ढा निवासी जसपुर खुर्द के घर अपनी उधार दी हुई रकम लेने जा रहे थे। आरोप है कि रात करीब पौने नौ बजे शिवालिक स्कूल के पास उन्हें सौरभ कुमार चड्ढा मिला तो उन्होंने उसके सगे भाई विनोद कुमार द्वारा उससे उधार लिए गए 12 लाख रुपये के विषय में बात की। आरोप है कि सौरभ, उसके जीजा कुलदीप और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति उससे मारपीट करने लगे। सौरभ व उसके जीजा कुलदीप ने सड़क पर पड़ी लोहे की रॉड से उसपर कई वार किए जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। बताया कि आरोपी सौरभ ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।