



काशीपुर। महिला के साथ मारपीट व धक्का-मुक्की करते हुए अश्लील हरकते करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। आरोप है कि उक्त शख्स एक मुकदमे में झूठी गवाही देने का दबाव बना रहा था। प्रगति इन्क्लेव, रामनगर रोड निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 26 मार्च की दोपहर वह बच्चे के साथ घर पर थी कि तभी मेरे पति के रिश्ते के मामा ग्राम गंगापुर गोसाई निवासी विपुल कुमार पुत्र कटार सिंह आया और कहने लगा कि किसी मुकदमे में आपको झूठी गवाही देनी हैं। आरोप है कि इन्कार करने पर विपुल ने उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर चेहरे पर तेजाब डालने व जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे बीस हजार रुपये लेकर भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।