देश का गौरव बने रुद्रपुर के तरनजीत, बाली में दिखाया नेतृत्व

खबरे शेयर करे -

देश का गौरव बने रुद्रपुर के तरनजीत, बाली में दिखाया नेतृत्व

रुद्रपुर के युवा उद्यमी तरनजीत सिंह, जो इन्वोकॉन (Innvocon) के संस्थापक और सीईओ हैं, को आसियान इंडिया स्केलअप हब 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया। यह प्रतिष्ठित आयोजन बाली, इंडोनेशिया में हुआ, जिसे आईआईटी कानपुर और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने नेतृत्व प्रदान किया। तरनजीत इस सम्मानजनक मंच पर भारत की ओर से चुने गए कुछ चुनिंदा स्टार्टअप संस्थापकों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से इन्वोकॉन का संचालन कर रहे हैं और इससे पहले फिनलैंड, सिंगापुर और बांग्लादेश में भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी रह चुके हैं।

रुद्रपुर की वसुंधरा गुरबक्ष ग्रीन्स कॉलोनी निवासी तरनजीत सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा जेसीज़ पब्लिक स्कूल से पूरी की और पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। आसियान इंडिया स्केलअप हब एशिया का एक प्रमुख वार्षिक समिट है, जिसमें स्टार्टअप्स, कंपनियों और निवेशकों को आसियान मार्केट में विस्तार और सहयोग के अवसर मिलते हैं। इस वर्ष इसमें भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस सहित कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई भारत के इंडोनेशिया में राजदूत महामहिम श्री संदीप चक्रवर्ती, भारत-आसियान में राजदूत महामहिम श्री जयंत एन खोब्रागड़े, और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय करंदीकर ने। इसी मंच पर इन्वोकॉन को “सास वेंडर ऑफ द ईयर 2025” के लिए शीर्ष 5 नामांकनों में शामिल किया गया, जो वैश्विक स्तर पर कंपनी की साख को दर्शाता है।


खबरे शेयर करे -