सीबीएसई इण्टरमीडिएट के रिजल्ट में समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षफल शत-प्रतिशत रहा।

खबरे शेयर करे -

सीबीएसई इण्टरमीडिएट के रिजल्ट में समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षफल शत-प्रतिशत रहा।

काशीपुर। सीबीएसई दिल्ली द्वारा इण्टरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें समर स्टडी हॉल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कुण्डेश्वरी का परीक्षफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में मौहम्मद औसाफ विज्ञान संकाय ने सर्वाधिक 98.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सभी संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वाणिज्य संकाय गुरलीन कौर ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, ईशी अग्रवाल वाणिज्य संकाय ने 95.0 प्रतिशत एवं खुशदीप कौर कला संकाय ने 95.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय की निकिता 92.6 प्रतिश, कु. सरगम 91.2 प्रतिशत, अंक प्राप्त किये। वाणिज्य संकाय के अनंत अग्रवाल ने 92.6 प्रतिशत, अर्थव अग्रवाल 91.2 प्रतिशत यश भारद्वाज 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विज्ञान संकाय के असमीत अग्रवाल सर्वाधिक 94.4 प्रतिशत, सक्षम गोयल 93.4, आकाश खुराना 91.6, अभिषेक कुमार झा 91.20, राजबीर सिंह 90.8, आदित्य मित्तल 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त 10 छात्रों द्वारा कला विषय एवं कम्प्यूटर सांइस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। सभी छात्र-छात्राओं ने समस्त विषयों मेें अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंकों से परीक्षा उर्त्तीण की एवं विद्यालय का गौरव बढाया। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल मैनेजमेन्ट एवं अध्यापकों की ओर से बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्तियाल, श्रीमती नेहा पंत, श्रीमती निशा शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे सभी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।


खबरे शेयर करे -