





वक्ताओं द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया
काशीपुर। मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी में आयोजित सैनी महासभा की बैठक में वक्ताओं द्वारा सैनी समाज की तरक्की के लिए विचार रखते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया। महाराजा सूर सैनी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत आरंभ हुई बैठक में उत्तराखंड सरकार से ओबीसी वर्ग के लिए आने वाली योजनाओं का धरातल पर प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया। साथ ही उत्तराखंड में 27 प्रतिशत आरक्षण की भी मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि 9 नवंबर 2000 को जो भी व्यक्ति उत्तराखंड में था उसे स्थाई माना जाए। बैठक में उत्तराखंड सरकार से ओबीसी समाज के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई। सैनी महासभा के संरक्षक टीका सिंह सैनी ने सभी सैनी बंधुओं से एकजुट होकर अपने समाज को आगे ले जाकर कार्य करने का आग्रह किया। इस दौरान सैनी सभा उधमसिंहनगर का त्रिवार्षिक चुनाव किया गया। जिला अध्यक्ष पद पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह सैनी, उपाध्यक्ष पद पर विजयपाल सैनी, अशोक कुमार सैनी, दर्शन सिंह सैनी और भूपेंद्र सैनी, महामंत्री पद पर पूर्व महामंत्री कुंदन सिंह सैनी, मंत्री पद पर तेज प्रकाश सैनी, संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सैनी, मनीष सैनी, रामकिशोर सैनी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अर्पित गरोड़िया, आय-व्यय निरीक्षक अर्पित सैनी, महिलाओं में कुसुम सैनी एवं सुषमा सैनी को संगठन मंत्री बनाया गया। मीडिया की जिम्मेदारी एडवोकेट राजेंद्र सैनी काशीपुर को सौंपते हुए प्रेस प्रवक्ता का पद दिया गया। बैठक में कमल सैनी, तेज प्रकाश सैनी, देवेश सैनी, घनश्याम सैनी, खूब सिंह सैनी, चंद्रपाल सैनी, पवन सैनी एडवोकेट, अजय कमल सैनी, विजय सैनी, शिवराज सिंह सैनी समेत जसपुर, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी एवं काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में सैनी बंधु उपस्थित रहे।