Homeउत्तराखंडग्राम भगवानपुर स्थित श्री बालाजी धाम का तीन दिवसीय स्थापना दिवस 25...

ग्राम भगवानपुर स्थित श्री बालाजी धाम का तीन दिवसीय स्थापना दिवस 25 नवंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इस संदर्भ में स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बाबा भक्तों की एक बैठक श्री बालाजी धाम परिसर में आयोजित की गई

Spread the love

रूद्रपुर। ग्राम भगवानपुर स्थित श्री बालाजी धाम का तीन दिवसीय स्थापना दिवस 25 नवंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इस संदर्भ में स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बाबा भक्तों की एक बैठक श्री बालाजी धाम परिसर में आयोजित की गई। जिसमें स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बाबा भक्तों को अलग-अलग जिम्मेवारियां भी सोपी गई। वरिष्ठ समाजसेवी एवं बाबा भक्त भारत भूषण चुघ ने बताया कि श्री बालाजी धाम के श्री गुरु जी महाराज महंत हरनाम जी के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय स्थापना दिवस आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 25 नवंबर दिन शनिवार को दोपहर 1:15 बजे से एलाइंस कम्युनिटी हॉल से भव्य निशान यात्रा प्रारंभ की जाएगी। जो मुख्य मार्गो से होकर गुजरती हुई श्री बालाजी धाम में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर दिन रविवार को श्री बालाजी धाम में प्रातः 9:15 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात सायं 4:15 बजे से हवन यज्ञ आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर दिन सोमवार को प्रातः 11:15 बजे से श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा। जिसमें बाबा भक्त भजनों के माध्यम से श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:15 से विशाल भंडारा आयोजित होगा। श्री चुघ ने समस्त बाबा भक्तों के साथ ही आम जनता से भी 25 नवंबर को आयोजित निशान यात्रा, 26 नवंबर को आयोजित रक्तदान शिविर एवं हवन यज्ञ तथा 27 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे से श्री बालाजी दरबार में सपरिवार पहुंचने की अपील के साथ ही उन्होंने युवाओं से रक्तदान शिविर में अपना सहयोग करने का भी आग्रह किया। बैठक में अनेक बाबा भक्तों को जिम्मेवारियां दी गई। बाबा भक्त राजेंद्र श्रीधर ने कहा कि श्री बालाजी धाम के स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में बाबा भक्तों के आने से दरबार की शोभा बढ़ेगी। साथ ही सभी बाबा भक्तों को श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। बैठक में बाबा भक्त कैलाश राजपूत ने कहा कि श्री बालाजी धाम में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बाबा भक्त एकजुट होकर सेवा कार्य कर रहे हैं। इस दौरान विजय भूषण गर्ग, रवि बाठला, प्रीतम अरोरा, पवन जिंदल , राजेश सिंघल, विजय अरोड़ा, मुकेश घई, गिरीश चंद्र पांडे व सतीश कुमार हुड़िया आदि बाबा भक्त मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!