



रुद्रपुर। जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 44 किलो से अधिक गांजे के साथ 2 युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है। साथ ही गांजा बेचकर अर्जित 40000 रुपये भी बरामद किये हैं।
बता दें जिले के कप्तान बरिंदरजीत सिंह के निर्देशन में नशाखोरों के विरुद्ध अभियान जारी है। जिस क्रम में एसओजी प्रभारी व उनकी टीम द्वारा बीती 6 मार्च की सायं पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के पर्यवेक्षण में चौकी सरकंडा के सामने चौकिंग के दौरान 03 लोगों को क्रमश 1-गुरुप्रसाद महलदार पुत्र ठाकुरप्रसाद महलदार निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत हाल किरायेदार संजयनगर खेडा थाना ट्रा० कैम्प उम्र- 33 वर्ष 2- विशाल दास उर्फ भोला पुत्र रविदास निवासी रविन्द्रनगर वार्डन0-37 शमशान घाट के पास थाना ट्रा० कैम्प मुल निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत उम्र 22 वर्ष 3 आशा देवी पत्नी अजयपाल निवासी औझनिया रम्पुरा जिला पीलीभीत हाल किच्छा वाईपास वार्ड न0- 4 भदईपुरा रुद्रपुर उम्र 48 वर्ष मौके से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण से पुलिस टीम द्वारा स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या-न्च्-14-।त्-3959 रंग सफेद से 83 पैकेटों में कुल 44.559 किलोग्राम गांजा, गांजे से कमाएं 40000/- रु0 नगद, 04 अदद मोबाइल फोन, 5200/- रुपये जामा तलाशी, 01 अदद डायरी बरामद की। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला 30 सिं0नगर है जो गिरफ्तार अभियुक्त विशालदास उर्फ भोला का पार्टनर है। पहले भोला इसी राकेश साहनी उर्फ पेन्टर के लिए काम करता था। यह लोग पकडे गए अभियुक्तगण को 10-10 हजार रु चक्कर के हिसाब से गांजा लाने के लिए दमनजोडी उडीसा भेजते है। जहां राकेश साहनी उर्फ पेन्टर का भाई रमेश साहनी गांजा इक्टठा कर भिजवाता है। पूर्व में थाना रुद्रपुर क्षेत्र में दिनांक- 08-01-22 को बरामदा 01 कुन्तल गांजा में भी राकेश उर्फ पेन्टर का नाम प्रकाश में आया है। एस०ओ० जी० प्रभारी उ0नि0 कमलेश भट्ट की ओर से सभी गिरफ्तार अभियुक्तगण क्रमशः 1- विशालदास उर्फ भोला 2- गुरुप्रसाद महलदार 3- आशा देवी व सह अभियुक्त 1- राकेश उर्फ पेन्टर 2- रमेश साहनी 3 मुकेश साहनी के विरुद्ध कोतवाली सितारंगज में थ्प्त् छव्-87/22 धारा-8/20/29/60 छक्च्ै ।ब्ज् पंजीकृत कराया गया है। इसी गांजा तस्करी से राकेश साहनी उर्फ पेन्टर ने 08-10 कारें , 02-03 मकान, और 01 फैक्ट्री क्रय कर करोड़ों रुपयों का कारोबार किया है। एस0ओ0जी0 प्रभारी की ओर से छक्च्ै ।ब्ज् की धारा 68 (च) के तहत अभियुक्त राकेश उर्फ पेन्टर द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति की जब्तिकरण की कार्यवाही हेतु अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- गुरुप्रसाद महलदार पुत्र ठाकुरप्रसाद महलदार निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत हाल किरायेदार संजयनगर खेडा थाना ट्रा० कैम्प उम्र 33 वर्ष
2- विशाल दास उर्फ भोला पुत्र रविदास निवासी रविन्द्रनगर वार्डन0-37 शमशान घाट के पास थाना ट्रा० कैम्प मुल निवासी चन्दिया हजारा थाना शेरपुर पीलीभीत उम्र 22 वर्ष
3- आशा देवी पत्नी अजयपाल निवासी औझनिया रम्पुरा जिला पीलीभीत हाल किच्छा वाईपास वार्ड न0- 4 भदईपुरा रुद्रपुर उम्र 48 वर्ष
फरार अभियुक्त
1- राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर न्क्छप् 2- रमेश साहनी पुत्र रामबाबू साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर न्क्छप् 3- मुकेश साहनी बरामदा माल पुत्र धोरी साहनी निवासी- भूरारानी रुद्रपुर न्क्छप्
83 पैकेटों में कुल 44.559 किलोग्राम गांजा, गांजे से कमाएं 40,000/- रु0 नगद, 04 अदद मोबाइल फोन, 5200 /- रुपये जामा तलाशी, 01 अदद डायरी, 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या – न्च् – 14- ।त्-3959 रंग सफेद।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम
श्री ओमप्रकाश क्षेत्राधिकारी सितारगंज, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी ैव्ळ, उ0नि0 विकास चौधरी- सर्विलाशं, उ0नि0 जगदीश तिवारी प्रभारी चौकी सरकडा कानि0प्रमोद ललित कुमार, कुमार, कानि0 कानि0प्रभात चौधरी, कानि0 भूपेन्द्र रावत, कानि० गणेश पाण्डे, कानि0 राजेन्द्र कश्यप, का० बलवन्त मनराल चौकी सरकडा, का० मनोज कुमार चौकी सरकडा, कानि0 पंकज विनवाल-सर्विलांश, का0 भूपेन्द्र आर्या- सर्विलांश, म0का0 कंचन चौधरी ।