धुंआधार प्रचार में ठुकराल का जोरदार स्वागत, कई जगह लड्डुओं से तोलकर किया गया सम्मानित

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूरी ताकत झोंक दी है। बागवाला झील कालोनी, बागवाला, कोलडिया, दानपुर, बिंदुखेड़ा, अरविंदनगर, गोविंद नगर, आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में विधायक ठुकराल ने ताबड़तोड़ नुक्कड़सभायें और जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें भारी संख्या में लोगों ने अपना समर्थन देते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कई जगह ठुकराल का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया तो कई जगह उन्हें लड्डुओं से तोलकर सम्मानित भी किया गया।
प्रचार के दौरान विधायक ठुकराल ने कहा रूद्रपुर विधानसभा का कोई भी मुद्दा ऐसा नहीं है जिसे उन्होंने विधानसभा में नहीं उठाया है। जितना वह विधानसभा में बोले हैं उतना कोई भी विधायक नहीं बोला। जनता का सेवक बनकर समस्या के समाधान के लिए हरसंभव कोशिश उन्होंने की है जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है इसीलिए आज उन्हें हर गांव और बस्तियों में भारी समर्थन मिल रहा है।ठुकराल ने कहा कि कुछ लोग उनका और समर्थकों का मनोबल तोड़़ना चाहते हैं। कभी उन्हें प्रलोभन दिये जाते हैं। उन्हें कभी राज्य सभा सासंद, कभी केंद्र में राज्य मंत्री तो कभी करोड़ों की ऑफर दी गयी। अब धमकियां दी जा रही हैं। लेकिन धमकियों से वह डरने वाले नहीं है। ठुकरल ने कहा मैं जो बोलता हूं सामने बोलता हूं पीठ पीछे नहीं बोलता।उन्होंने कहा कि छल प्रपंच करके उनके खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है। लेकिन जनता सही और गलत का फर्क समझती है। जनता ऐसा विधायक चाहती है जो उनके बुलाने पर तुरंत पहुंचे। ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर की जनता 14फरवरी को सीटी पर बटन दबाकर विरोधियों को करारा जवाब देगी। ठुकराल ने कहा कि इस बार रूद्रपुर विधानसभा का चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है। छल प्रपंच करके कुछ लोगों ने मेरे साथ घोर अन्याय ही नहीं किया बल्कि भाजपा को भी पूरे जिले में गर्त में ले जाने का काम किया है। ऐसे लोगों ने पार्टी हाईकमान को गुमराह करके नरेंद्र मोदी के हाथों को भी कमजोर करने की कोशिश की है। जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों पर चलने वाला सही अर्थों में कौन है। ठुकराल न कहा कि भाजपा मेरी राजनैतिक मां लेकिन कुछ लोगों ने मां से मुझे अलग कर दिया। मैं अपनी मां के आंचल से दूर हुआ हूं। मैं जनता के आशीर्वाद से जीतूंगा और फिर से मां की आंचल मंे रहूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुंह में राम बगल में छूरी की कहावत चरितार्थ कर रहे है। विधायक ने कहा कि मेरे साथ जो अन्याय किया गया है उस अन्याय का बदला जनता के सहयोग से ही लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए मैं पहले भी तत्पर था और आगे भी रहूंगा। ठुकराल ने कहा उन्होंने राजनीति में पैसा नही कमाया बल्कि लोगों का प्यार और आशीर्वाद कमाया है। आज निर्दलीय होकर भी उनके साथ जो सैलाब है वही उनकी पूंजी है। ठुकराल ने कहा कि इस बार रूद्रपुर विधानसभा में सीटी चमत्कार दिखायेगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *