







टीएमयू इण्टर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप चांदपुर के जेपी पब्लिक स्कूल की झोली में
जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल- मुरादाबाद रनर अप, जबकि जसपुर की पायनियर अकादमी- तीसरे स्थान पर रही
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से हुई इण्टर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप का ताज जेपी पब्लिक स्कूल- चांदपुर के सिर सजा। जेपी पब्लिक की टीम ने जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल- मुरादाबाद की टीम को 2-1 सेट से मात देकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। चैंपियनशिप का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। जेपी पब्लिक स्कुल के उपलक्षय लांबा नेे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। अटैकर उपलक्षय ने तीनों सेट में सबसे ज्यादा स्मैश मारकर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 21 अंक अर्जित किए। समापन समारोह में मुरादाबाद के डीआईओएस द्वितीय श्री सदानंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीमों को विजेता ट्रॉफी और गोल्ड मेडल के अलावा सिल्वर और ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह के संग-संग फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा आदि की मौजूदगी रही। उल्लेखनीय है, तीन दिनी इस चैंपियनशिप में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गजरौला, बिजनौर, बिलासपुर, उधमसिंह नगर, अमरोहा आदि से बालकवर्ग की 28 टीमों ने हिस्सा लिया। समारोह में डॉ. पवन बिष्ट, श्री तौहीद अख्तर, डॉ. मधुसूदन चक्र पांडे, डॉ. अगम कुमार, श्री मुकेश कुमार और श्री कुशाग्र दीक्षित की भी उपस्थिति रही।
जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल ने पहले सेट में 25-22 से जीतकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। दूसरे सेट में वापसी करते हुए जेपी पब्लिक स्कूल ने दूसरे सेट को 25-21 से जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया और तीसरे सेट तक मैच को ले गए। तीसरे सेट में जेपी पब्लिक स्कूल ने शुरुआत से ही बढ़त बनाते हुए सेट को 15-8 से जीता और अंततः मुकाबला 2-1 से जीतकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपनी झोली में कर ली। चैंपियनशिप में जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल सेकेंड, जबकि पायनियर अकादमी- जसपुर तीसरे स्थान पर रही। पायनियर अकादमी ने ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल- रामनगर को 2-1 सेट से पराजित किया। उल्लेखनीय है, सेमीफाइनल मुकाबले में जेनेसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, जबकि जेपी पब्लिक स्कूल ने पायनियर अकेडमी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। श्री अभिषेक कुमार, श्री आयुष ओझा, शिवविनीत मिश्रा, श्री निर्दोष यादव ,श्री लक्ष्य सिंह आदि ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।