



रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 12 बजे रुद्रपुर पहुचेंगे। जहां वह वसुन्धरा दीप द्वारा आोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। बता दें वसुन्धरा दीप मीडिया हाउस द्वारा मेधावी छात्रों के हौंसला अफजाई के लिए रुद्रपुर स्थित होटल द वीनस में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन 18 सितंबर को कराया जा रहा है। जिसके चलते कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पहुंचकर छात्र-छात्राओं का हौंसला बढ़ायेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतिभाग करेंगे।