



वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। एनएचएआई की मुनादी के बाद व्यापारी हरकत में आ गए हैं। जिसके बाद आज व्यापारियों ने खून से पत्र लिखकर सीएम को भेजा है। बता दें गत रात्रि एनएचएआई ने मुनादी कराई थी कि लोहिया मार्केट के दुकानदार अपनी दुकाने हटा ले, अन्यथा दुकाने ध्वस्त कर दी जाएंगी। प्रशासन की इस मुनादी के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। गुरूवार को धरने पर बैठे व्यापारियों ने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजा है। उनका कहना है कि वर्षों से जमे व्यापारियों को उजड़ने से बचाया जाए।
ज्ञातव्य हो कि पूरा लोहिया मार्केट पिछले कई दिनों से बंद है। प्रशासन के नोटिस के बाद व्यापारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज एनएचएआई ने पुनः दुकाने हटाने का एनाउंसमेंट करा दिया। व्यापारियों ने आज खून एकत्र करके मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी व्यथा बताई। कहा कि उनकी दुकान नाले से दस फुट पीछे हैं। उन्हें उजड़ने से बचाया जाए। दुकानें हटाने से उनका व्यापार ठप हो जाएगा और वे बेरोजगार हो जाएंगे। धरनास्थल पर मां भगवती का गुणगान किया जाएगा।