रुद्रपुर।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज नगर निगम के नगर आयुक्त से मुलाकात करके फ्रीहोल्ड की फाइलों के निस्तारण में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बेवजह देरी करने पर नाराजगी प्रकट की,साथ ही कहा कि अगर इसी तरह से फाईलो का निस्तारण होता रहा तो वर्षो में भी शहर के लोगो को फ्रीहोल्ड का लाभ नही मिल पाएगा ।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में आज अनेकों व्यापारियों ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा से मुलाकात की व्यापारियों ने कहा कि इस समय राज्य सरकार द्वारा फ्रीहोल्ड की कार्रवाई चल रही है लेकिन नगर निगम द्वारा सैकड़ों फाइलों को दबाया हुआ है, जिसको नगर निगम ना तो आम व्यापारी को दिखा रहा है और ना ही उसका निस्तारण कर रहा है।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि नगर निगम के कर्मचारी शहर वासियों को बेवजह नगर निगम में चक्कर कटवा रहे हैं इससे यह साबित होता है कि कि नगर निगम के अधिकारी व्यापारियों का व आम जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं,जो लोग निगम के कर्मचारियों की शर्ते पूरी कर रहे हैं सिर्फ उन्हीं का ही काम हो रहा है ।
व्यापारियों ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा से यह भी कहा कि सभी फाइलों को सूचीबद्ध करके नगर निगम में चस्पा करना चाहिए जिससे की आम व्यक्ति को पारदर्शी तरीके से पता चल सके कि फाइलों की स्थिति क्या है।
नगर आयुक्त ने व्यापारियों की समस्या सुनकर आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, नगर महामंत्री हरीश अरोरा, नगर युवा महामंत्री पवन गाबा, जिला मंत्री राजकुमार सीकरी,अजय पुंशी, सागर छाबड़ा आदि व्यापारी मौजूद थे