पर्यटकों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा में समाया- आठ की मौत- SDRF रेस्क्यू… सत्येन्द्र ठाकुर 9045019400 | Updated on:15 Jun 2024 2:05 PM इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो जाने की खबर मिल रही है। SHARE THIS STORY Story Tags #Accident #Accident News #Rudraprayag Police #SP Dr Visakha Ashok Bhadane SHARE THIS STORY रुद्रप्रयाग। पर्यटकों को लेकर बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रहा ट्रैवलर अनियंत्रित होने के बाद अलकनंदा नदी के भीतर जा गिरा है। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाते हुए अलकनंदा में लोगों को बाहर निकलने में जुट गई है। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो जाने की खबर मिल रही है। Also Read – अचानक खराब हुई मुख्यमंत्री की तबीयत- मेदांता में कराए गए भर्ती शनिवार को उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर पर्यटकों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होने के किनारे पर बह रही अलकनंदा नदी के भीतर जा गिरा है। जानकारी मिल रही है कि टेंपो ट्रैवलर में हादसे के समय पच्चीस यात्री सवार थे जो बद्रीनाथ दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे द्वारा तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। घटना की जानकारी लेने के बाद स्थानीय लोगों के साथ जिला पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड एवं जिला आपदा प्रबंधन एवं जल पुलिस संयुक्त रूप से प्रेस क्यों ऑपरेशन चलाते हुए अलकनंदा में टेंपो ट्रैवलर के साथ गिरे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए हैं। जानकारी मिल रही है कि यह हादसा रुद्रप्रयाग में रेंटोली के पास हुआ है जिसमें टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होने के बाद खाई में जा गिरा है। इस हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है, जबकि जख्मी हुए अन्य 15 लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया जा रहा है।