



काशीपुर। जीएसटी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कुण्डेश्वरी में आईआईएम के सामने स्थित राज्य कर भवन में टैक्स बार एसोसिएशन एवं राज्य कर विभाग काशीपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए पौधे लगानेे व उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में ज्वाइंट कमिश्नर ठाकुर रणवीर सिंह, आरएल वर्मा, डिप्टी कमिश्नर अरविंद प्रताप सिंह, ज्ञानचन्द्र, दीपक कुमार व हेमलता शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर अशोक कुमार, पूजा पांडे व प्रियंका, सीटीओ सुभाष वत्सल, पूरन चन्द्र जोशी, विनोद पवार, अरविंद जोशी, टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मंयक गुप्ता, सचिव विकास वर्मा, उपसचिव नवनीत गोयल, त्रिलोक शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश सक्सैना, मीडिया प्रभारी स्वतंत्र नवीन, अश्वनी सैनी, नरेन्द्र रस्तौगी, अंकुर अग्रवाल, प्रशांत वर्मा, विवेक जैन आदि शामिल थे।