



काशीपुर। शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदार अपना शत प्रतिशत देने में जुटे हुए हैं। जिसको लेकर आज तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा ने भाजपा से, पूर्व सांसद के.सी. सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र सिंह बाबा ने कांग्रेस से व बहुजन समाज पार्टी से गगन कंबोज ने नामांकन किया है। वहीं आम आदमी पार्टी से दीपक बाली भी मैदान में हैं।