



रुद्रपुर। पुलिस ने फर्जी फाइनेंसकर्मी बताकर रंगदारी वसूलने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों से रकम वसूलते थे। बता दें वादी अजय सिंह व ललित सिंह निवासी गूलरभोज को बैंक का कर्मचारी बताकर उक्त लोगों द्वारा रोका गया। जिसपर वादी अजय सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसको बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बताकर उक्त लोगों ने रोका व उसकी मोटरसाइकिल का 36000 रुपये बकाया बताया और कहा कि यदि बकाया राशि नहीं दोगे तो मोटरसाइकिल जब्त कर लेंगे जबकि वादी द्वारा मोटरसाइकिल का पूरा पैसा चुकाया जा चुका है। जिसके बाद उक्त लोगों को यातायात पुलिस की मदद से कोतवाली लाया गया, जिनके पास से तलाशी के दौरान बजाज ऑटो फाइनेंस आराध्या इंटरप्राइजेज रुद्रपुर की ओर से जारी परिचय पत्र बरामद हुए। जहां पाया कि उक्त लोग पहले कंपनी में कार्य करते थे लेकिन अब दोनों व्यक्ति कम्पनी में नहीं हैं और आते जाते लोगों की गाड़ी रोककर फाइनेंस की क़िस्त जमा न होने व गाड़ी जब्त करने की बात कहकर रंगदारी वसूलते हैं। जिसके बाद अभियुक्तगण विपुल सिंह पुत्र अरुण सिंह तथा बलविन्दर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उक्त को उनके जुर्म धारा 384/419 भादवि0 के तहत गिरफ्तार किया गया।