ऊधमसिंह नगर कांग्रेस के ब्लाक व नगर कमेटी के अध्यक्षों की हुई घोषणा, देखें लिस्ट

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के ब्लाक व नगर कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा हो गई है। जिसकी लिस्ट संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी द्वारा जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार जसपुर ब्लाक से गजेंद्र सिंह व जसपुर नगर से मो. इखतियार बब्लू को बनाया गया है। वहीं बाजपुर ब्लाक से पवन शर्मा बाजपुर नगर से सत्यवान गर्ग, गदरपुर ब्लाक से चन्दन नयाल व गदरपुर नगर से सिद्धार्थ भुसरी, दिनेशपुर नगर से निरंजन घरामी, केलाखेड़ा नगर से सार्थक अरोड़ा, किच्छा ब्लाक से भूपेन्द्र चैधरी व किच्छा नगर से भूपेन्द्र चैधरी, सितारगंज ब्लाक से सरताज अहमद व सितारगंज नगर से हरप्रीत सिंह हैप्पी, शक्तिफार्म ब्लाक से उत्तम चैधरी, नानकमत्ता ब्लाक से जितेन्द्र सिंह राणा, झनकट ब्लाक से प्रकाश चन्द, खटीमा ब्लाक से विनोद चन्द व खटीमा नगर से रवीश भटनागर को अध्यक्ष बनाया गया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *