30.16 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए गत दिवस चैकिंग के दौरान फ्लाईओवर पुलभट्टा कट पर अभियुक्त फईम पुत्र शकील उम्र 36, 2- वसीम पुत्र शमीम अहमद उम्र 22 वर्ष, 3- आसिफ पुत्र असलम उम्र 25 वर्ष निवासीगण वार्ड न-18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से 30.16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामदा स्मैंक के सम्बन्ध में अभियुक्त फईम उर्फ मुल्ला पुत्र शकील कुरैशी निवासी सुभाष कालोनी वार्ड न-14 रुद्रपुर हाल निवासी सिरौलीकला पुलभट्टा ने बताया कि वर्तमान मे कबाड का काम करता है। आसिफ, वसीम भी फईम की तीनपानी रुद्रपुर स्थित कबाड की दुकान मे काम करते है। फईम के ऊपर थाना बिलारी मुरादाबाद में गौकसी और गैगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। फईम इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैगस्टर के मुकदमे में जमानत पर है, फईम अपने लड़कों की मदद से कबाड के साथ-साथ स्मैक का कारोबार भी करता है। फईम को स्मैक यूसूफ कुरैशी पुत्र इब्राहिम नि0 चारबीघा सिरौलीकला लाकर देता है जो बरेली से स्मैक लाकर बेचता है, जिस पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है जो पुलभट्टा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्त वसीम उर्फ जुम्मा कुरैशी वर्ष 2020 मे हल्दुचौड थाना लालकुआ से भैस चोरी के मुकदमे जेल गया था यह स्मैक इन लोगो द्वारा युसूफ से खरीदी थी। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *