नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को लगातार सार्थक करती ऊधम सिंह नगर पुलिस।
40 ग्राम स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर रुद्रपुर पुलिस की गिरफ्त में।
डेढ़ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है बरामद स्मैक की कीमत।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में कल दिनांक 20/05/24 को दौराने गश्त अभियुक्त मनोज उर्फ टाकुली को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसके द्वारा वह स्मैक अजय पुत्र कांति कोली निवासी रमपुरा से खरीद कर लाना बताया। SI नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा की फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 257/2024 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामदगी
1- एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 40 ग्राम स्मैक
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनोज उर्फ टाकुली पुत्र कालीचरण निवासी वार्ड नंबर 23 रमपुरा रुद्रपुर
Awareness—-
नशे की रोकथाम में अपना योगदान दे ! यदि आपके मोहल्ले में कोई व्यक्ति किसी भी रूप में नशा बेचता है तो सावधान हो जाए इस नशे का सेवन आपके बच्चो के लिये ख़तरनाक हो सकता है , नशा तस्करों की पैरवी करना बंद करे ! यदि आपको कोई जानकारी है तो आपका चुप रहना आने वाले वक़्त में ख़तरनाक होगा कल आपके बच्चे नशे का शिकार बनेंगे ! जागरूक बने , 112 के माध्यम से नज़दीकी पुलिस को सूचना दे।