



ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा 10 शातिर अभियुक्तों को किया जाएगा जिला बदर
रुद्रपुर। जिला पुलिस ने शातिर अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। बता दें एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधिक तरह के लोगों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिस क्रम में गत दिवस जिलाधिकारी जनपद उधम सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में 10 अभियुक्तों को जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी। जिनका विवरण निम्नवत है।
01- गुरनाम सिंह, पुत्र बुद्वा सिंह निवासी केशरी गणेशपुर थाना कुण्डा जिला उधमसिंह नगर l चालानी थाना कुंडा
02- राज सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दुर्गापुर नम्बर 1 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर, चालानी थाना- दिनेशपुर l
03- फौजा सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी मंगल बजार आलू फार्म थाना आई०टी०आई० जिला उधमसिंह नगर।
04- सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र मक्खन सिंह निवासी मंगल बजार आलू फार्म थाना आई०टी०आई० जिला उधमसिंह नगर,चालानी थाना- आई०टी०आई० l
05- रोहित उर्फ बब्लू पुत्र नन्द किशोर निवासी वार्ड न. 5 टाडा उज्जैन थाना काशीपुर, जिला उधमसिंह नगर ।
06- हरमेश सिंह उर्फ रमेश पुत्र जीत सिंह निवासी कलियावाला थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर।
07- मुख्त्यार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गुरूद्वारा न. -03 भोगपुरडाम जसपुर जिला उधमसिंह नगर । चालानी थाना- जसपुर।
08- बग्गा सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर चालानी थाना – जसपुर।
09- राजू पुत्र हरदत्त निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर।
10- करनैल सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी कूल्हा थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर थाना दिनेशपुर
को जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी।