ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही।

खबरे शेयर करे -

ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही।

सितारगंज पुलिस द्वारा 972 ग्राम अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गया गिरफ्तार ।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित ऑपरेशन प्रहार व आगामी चुनाव के दृष्टिगत बार्डर चैकिंग के अन्तर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के नेतृत्व में दिनांक 06.02.2024 को उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने बार्डर चैकिंग अमरिया- सितारगंज बार्डर ( सरकडा ) पर अभियुक्तगण 1-वारिस पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी- बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0सि0न0 उम्र-20 वर्ष, 2- मो0 सोएब पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल नि0 बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0 सि0न0 उम्र-23 वर्ष को मो0 सा0 UK06BF5829 स्प्लेण्डर में परिवहन करते अभियुक्त वारिस के कब्जे से 520 ग्राम अफीम तथा अभियुक्त मो0सोएब के कब्जे स 452 ग्राम अफीम नाजायज बरामद की गयी है । जिस सम्बन्ध में कोतवाली सितारगंज में FIR NO-66/2024 धारा -8/18/60 NDPS ACT बनाम वारिस आदि पंजीकृत किया । अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- वारिस पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल निवासी- बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0सि0न0 उम्र-20 वर्ष ,
2-मो0 सोएब पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी बाँसखेडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत हाल नि0 बन्दे के पास पण्डरी थाना सितारगंज जिला उ0 सि0न0 उम्र-23 वर्ष

बरामदगी
1- 972 ग्राम अवैध अफीम ।
2- अवैध अफीम में परिवहन मो0सा0 मो0 सा0 UK06BF5829 स्प्लेण्डर ।


खबरे शेयर करे -