ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा ढोंगी पीर-फकीरों पर बड़ी कार्रवाई

खबरे शेयर करे -

ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा ढोंगी पीर-फकीरों पर बड़ी कार्रवाई

 

66 संदिग्ध पीर-फकीर हिरासत में, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा

 

रुद्रपुर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत ढोंगी पीर-फकीरों के विरुद्ध एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की गई है इसके तहत पुलिस ने पूरे जनपद से 66 संदिग्ध पीर-फकीर को हिरासत में लिया है वही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा भी कसा है

* इन लोगों में प्रमुख रूप से ये लोग शामिल है

➡️चुन्नू मियां पुत्र वहीद निवासी , टंडोला, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

➡️ नाजिम पुत्र रिफागतअली निवासी गया, बिहार (हाल निवासी ट्रांजिट कैंप,)

➡️अफजल पुत्र इस्तखार मूल निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी थाना झनकईया, ऊधमसिंहनगर)

➡️ परवेज पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम जमुनिया खास, थाना माधव टांडा, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

➡️ इम्तियाज अली पुत्र जफर अली निवासी खटीमा (हाल पता जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)

➡️ तारीख अहमद पुत्र हामिद निवासी थाना गजरौला, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश

➡️ मोहम्मद आसिफ पुत्र असगर अली निवासी ग्राम जमुनिया, बीसलपुर, जनपद पीलीभीत

एवं 66 अन्य संदिग्ध भी शामिल हैं

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है की पुलिस द्वारा ऐसे कई पीर-फकीरों को भी चिन्हित किया गया है जो सीमावर्ती जनपदों जैसे रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत या आसपास के कई अन्य जनपदों से आकर ऊधमसिंहनगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। उनके विरुद्ध भी शीघ्र ही कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

आप को बता दे कुछ समय पूर्व ऊधमसिंहनगर जनपद में कुछ ऐसे पीर और बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिन पर बलात्कार और अनहोनी होने के नाम पर जबरदस्ती धन ऐंठने के गंभीर आरोप लगे थे

 

एसएसपी मिश्रा ने

ढोंगियों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा की लोग ऐसे किसी भी पीर-फकीर के बहकावे या भ्रमित करने वाले जाल में न फंसे जो धर्म की आड़ में भोले-भाले लोगों का शोषण करते है उन्होंने संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने को कहा उन्होंने कहा ऐसे ढोंगियों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा


खबरे शेयर करे -