



पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की दो पेटी ले जाते युवक को किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की दो पेटी ले जाते युवक को बाइक समेत धर दबोचने में सफलता हासिल की है। कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस की टीम द्वारा शुक्रवार को चैकिंग के दौरान हाकम सिंह पुत्र तोताराम निवासी गढ़ीनेगी को वाहन संख्या यूके-18-डी-5431में दो पेटी अंग्रेजी शराब ले जाते ग्राम गिरधईमुंशी भरतपुर रोड, थाना कुण्डा से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में
उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, चन्द्रशेखर भट्ट शामिल थे।