-->

SSP की सख्त कार्रवाई: ‘ऑपरेशन लगड़ा’ के तहत 25 हजार का इनामी बदसख्तमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

SSP की सख्त कार्रवाई: ‘ऑपरेशन लगड़ा’ के तहत 25 हजार का इनामी बदसख्तमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गदरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चल रहा अभियान लगातार परिणाम दे रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार देर शाम गदरपुर क्षेत्र में 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, SSP द्वारा फरार और इनामी अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में गदरपुर पुलिस टीम चौकी गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग अभियान में लगी थी। इसी दौरान पुलिस को वांछित अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा और अचानक पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायलावस्था में उसे पकड़कर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।

 

कुख्यात अपराधी, कई थानों में दर्ज हैं 17 से अधिक मुकदमा

गुरबाज सिंह उर्फ मानू पर गदरपुर थाने से 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हुआ था। वर्ष 2019 में थाना नानकमत्ता के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर फायरिंग करने का मामला भी उसी के खिलाफ दर्ज है।

उस पर गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता सहित उत्तर प्रदेश के मिलक खानम (रामपुर) थाने में 17 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा एवं अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर धाराएँ शामिल हैं।

 

FIR दर्ज, अवैध हथियार बरामद

वादी बलजीत सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ FIR संख्या 130/2025 धारा 126(2)/109/115(2)/351(2) BNS में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

 

अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही पुलिस

जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि SSP मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रहा अभियान आगे भी उसी सख्ती और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। ‘ऑपरेशन लगड़ा’ के तहत अब तक कई अपराधियों पर शिकंजा कस चुका है, और यह कार्रवाई लगातार जारी है।


खबरे शेयर करे -