



रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने सांसद प्रतिनिधि संजीव गुप्ता निवासी वार्ड नं 4 के खिलाफ कार्यवाही की है। श्री भट्ट ने नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त व मेयर को पत्र लिखकर सांसद प्रतिनिधि को अवमुक्त कर दिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते सांसद प्रतिनिधि के पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया। जिसकी लिखित सूचना लेटर जारी कर नगर आयुक्त रुद्रपुर सहित मेयर रामपाल को दे दी गयी है।