रुद्रपुर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज रुद्रपुर पहुंचे है। जिसमें वह उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान रुद्रपुर में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनओं की समीक्षा भी करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार महाराजगंज से छठी बार सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज रुद्रपुर पहुंचे हैं। अधिकारियों के संग बैठक से पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत केंद्र सरकार की योजनओं का लाभ जनता तक पहुंचाने व फीडबैक लेने का कार्य किया जायेगा। ग्राउंड जीरो पर उतरकर सरकारी तंत्र द्वारा योजनाओं के लाभांन्वन प्रक्रिया को भी परखा जायेगा व उसे और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, पूर्व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, वन विकास निगम के पूर्व चेयरमैन सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, राकेश सिंह, शैली फुटेला, अमित नारंग समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।