सितारगंज। गुरुग्राम में मतुआ धर्म सम्मेलन आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के संघ अधिपति व केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर सम्मिलित हुए l वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के संपादक तन्मय विश्वास भी मौजूद रहे l
इस दौरान ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के संपादक तन्मय विश्वास ने कहा कि पश्चिम बंगाल से बाहर रह रहे मतुआ समुदाय के लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है।
वही अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के संघ अधिपति व केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि हरिचंद गुरुचंद के जीवन चरित्र का पाठ करके मनुष्य नैतिक शिक्षा प्राप्त करता है l नैतिक मूल्य हमें अपने जीवन का नेतृत्व करने के लिए सही रास्ते पर ले जाती है। यह उच्च विचार वाले व्यक्ति का निर्माण करने और धार्मिकता के मार्ग पर चलने में मदद करता है। कोई सही और पुण्य चरित्र तभी प्राप्त कर सकता है, जब वह पूरी ईमानदारी के साथ नैतिक मूल्यों का पालन करने में सक्षम हो। इस दौरान डीसीबी चेयरमैन गोपाल सिंह रावत, रामचंद्र राय, रविंद्र सिंह, रविंद्र विश्वास, सहित कई लोग मौजूद रहे l
इस दौरान ऑल इंडिया मतुआ महासंघ उत्तराखंड राज्य कमेटी के सुधांशु शिकदार अध्यक्ष, पंकज शिकदार उपाध्यक्ष, डॉ हरीश दास सचिव, कमल गोसाई उप सचिव, गोकुल विश्वास कोषाध्यक्ष, मणिशंकर चिंतापात्र एडिटर सहित सदस्य आदि उपस्थित थे l